“सृजन श्री अलंकरण” सम्मान हेतु आयोजित गीत सृजन प्रतियोगिता का नये रूप में शुभारंभ

04 जून 2020 को सुमधुर कण्ठ के धनी अदव की नगरी लखनऊ में जन्मे देश के सुप्रशिद्ध गीतकार देवल आशीष की पुण्य-तिथि से प्रारम्भ

प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट, फ़िरोज़ाबाद
द्वारा आयोजित
सृजन- परम्परा गीत की

सुमधुर कवि स्व० श्री मथुरा प्रसाद “मानव” की स्मृति में दिए जाने वाले गीत विधा को समर्पित “सृजन श्री अलंकरण” सम्मान हेतु आयोजित गीत सृजन प्रतियोगिता का शुभारंभ नये रूप में किया जा रहा है जोकि निम्न वत है।

नियम व शर्तें-
प्रतियोगिता तीन चरणों मे पूर्ण होगी।

प्रथम चरण
(१) प्रारम्भ जून माह से होगा।
(२) गीत सृजन हेतु प्रत्येक माह की ४ तारीख को एक विषय/चित्र/ऑडियो/वीडियो दिया जायेगा, जिसे आधार बनाकर उसी माह की २० तारीख तक उक्त विषय पर रचना प्रेषित करनी होगी। रचनाओं में केवल गीत स्वीकार्य होंगें।
(३) २१ तारीख से प्राप्त रचनाओं का मूल्यांकन प्रारम्भ होगा जिसका परिणाम, माह की अंतिम तारीख को ट्रस्ट के फेसबुक पेज पर घोषित किया जाएगा, जिसमें गत माह के श्रेष्ठ तीन रचनाकारों के नाम की घोषणा की जाएगी।
(४) प्रथम चरण १० माह ( मार्च ) तक चलेगा।
(५) किसी एक माह में विजेता रहे रचनाकार अब केवल द्वितीय चरण में प्रतिभाग कर सकेंगे।

द्वितीय चरण
(१) द्वितीय चरण अप्रैल माह में आयोजित होगा, जिसमें पिछले १० माह के विजेता ही प्रतिभाग कर सकेंगे।
(२) द्वितीय चरण में १० रचनाकार चयनित किये जायेंगे जो कि तृतीय चरण में प्रतिभाग कर सकेंगे।

तृतीय चरण
(१) यह प्रतियोगिता का अंतिम चरण है, जिसमें द्वितीय चरण के विजेता रहे १० प्रतिभागी ही प्रतिभाग कर सकेंगे।
(२) इस चरण में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता का चयन किया जायेगा, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त रचनाकार को ट्रस्ट द्वारा वार्षिक आयोजित हिंदी सम्मान समारोह में रु ११०००/- की धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
(३) द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे रचनाकारों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

विशेष-
1- ‘सृजन श्री अलंकरण’ प्राप्त रचनाकार पुनः इसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा।
2- प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार का आयु बंधन नहीं है।
3- प्रतियोगिता में दिए गए विषय पर केवल परंपरागत गीत ही स्वीकार्य होगा।
4- एक रचनाकार द्वारा दिए गए विषय पर केवल एक ही गीत स्वीकार किया जाएगा।
5- गीत प्रेषित करते समय अपना नाम,पता तथा मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिखें।
………………………………………………

प्रथम चरण
द्वितीय माह:- (जुलाई 2020)
जून माह का विषय:- विश्वास
गीत भेजने की अंतिम तिथि:- 20 जुलाई 2020

अपनी प्रविष्टि को निम्नलिखित मेल आई डी पर प्रेषित करें।

srajanshrialankaran@gmail.com

नोट-
1-प्रथम माह के तीनों विजेताओं के अतिरिक्त कोई भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकता है।
2- गीत मेल करते समय गीत के साथ ही अपना पोस्टल पता तथा मो.नंबर अवश्य लिखें
धन्यवाद।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें

फेसबुक पेज- प्रज्ञा हिन्दी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट
बेबसाइट- www.pragyahinditrust.in

प्रबंधक/सचिव
कृष्ण कुमार “कनक”
7017646795

सचिव
गौरव “गाफिल”
9084622239

प्रतियोगिता प्रभारी
प्रवीण कुमार पाण्डेय ‘प्रज्ञार्थू’
8218725186

प्रतियोगिता संयोजक
ऋतेश मुकेश “सुमन”
8273297695

इस सूचना/ समाचार को साझा करें

Share on facebook
Facebook
Share on twitter
Twitter
Share on whatsapp
WhatsApp