विज्ञापन-प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट फिरोजाबाद, भारत द्वारा आयोजित सप्तम् प्रज्ञा सम्मान- 2025

प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट फिरोजाबाद, भारत

द्वारा आयोजित सप्तम् प्रज्ञा सम्मान- 2025 हेतु विज्ञापन

पत्रांक : आ6/क22/ 49  दिनांक : 23-02-2025

।…. 11000/- श्री गंगाशरण मित्तल स्मृति “साहित्यसुधा अलंकरण’ (श्रेष्ठ हिंदी भाषी साहित्यकार हेतु)
2… 11000/- . श्री भरतलाल अग्रवाल स्मृति “साहित्येंदु अलंकरण’ (अहिंदी भाषी साहित्यकार हेतु)
3… 11000/- श्रीमती सुखरानी भटनागर स्मृति “कलानिधि अलंकरण ‘ (21 वर्ष से कम आयु के कलाकार हेतु)
4… 11000/- श्री मनोहर सिंह यादव स्मृति ‘सृजनश्री अलंकरण’ (गीत सृजन प्रतियोगिता के विजेता हेतु)
5… 11000/- श्रीमती निशारानी गुप्ता स्मृति ‘नव कथाश्री अलंकरण’ (40 वर्ष से कम आयु के कहानीकारों द्वारा लिखी जाने वाली कहानियों की प्रतियोगिता हेतु)
6… 11000/-. पं. बाल गंगाधर तिलक शोध-पत्र लेखन प्रतियोगिता प्रथम पुरस्कार (शोध-पत्र हेतु)
7… 5100/- श्री अमन शेखर स्मृति ‘नारी गौरव अलंकरण’ (श्रेष्ठ महिला साहित्यकार हेतु)
8… 5100/-. स्वतंत्रता सेनानी दादा भूदान श्री श्यामबिहारी चौबे स्मृति “पत्रकारिता अलंकरण’ (पत्रकारिता हेतु)
9… 5100/-. स्वतंत्रता सेनानी पं. गया प्रसाद शर्मा स्मृति ‘लोकनिधि अलंकरण’ (लोक साहित्य हेतु)
10… 5100/- . प्रो. सरगू कृष्णमूर्ति स्मृति “उमेश जोशी भाषा-सेतु अलंकरण’ (अन्य भारतीय भाषाओं से हिंदी में अनुवाद हेतु)
11…. 5100/-. पद्म विभूषण दादा बनारसीदास चतुर्वेदी स्मृति “मुनि ब्रह्म गुलाल नाट्यश्री अलंकरण’ (नाटक/एकांकी संग्रह हेतु)
12… 5100/-. उप्र. रत्न श्री चक्रेश जैन स्मृति ‘पन्‍नालाल जैन ‘सरल’ शोधश्री अलंकरण’ (शोध-प्रबंध हेतु)
13… 5100/- . श्रीयुत्‌ श्रीकृष्ण शर्मा स्मृति ‘ श्रीधर पाठक प्रबंधश्री अलंकरण’ (महाकाव्य/खंडकाव्य हेतु)
14… 5100/- श्रीमती रामदुलारी दुबे स्मृति “कवयित्री चंपा गीतश्री अलंकरण’ (गीत/नवगीत संग्रह हेतु)
15… 5100/-. पं. बाल गंगाधर तिलक शोध-पत्र लेखन प्रतियोगिता गणेशी लाल शर्मा ‘प्राणेश’ द्वितीय पुरस्कार (शोध-पत्र हेतु)
16… 5100/- श्री दिलीप जिन्दल स्मृति “’पुन्नी सिंह कथाश्री अलंकरण’ (कहानी/उपन्यास हेतु)
7… 3100/- श्रीमती नर्मदा देवी सतीशचंद्र शर्मा ‘महाकवि बोधा छंदश्री अलंकरण’ (किसी भी पारम्परिक छंद संग्रह हेतु)
8…. 3100/- डॉ. अशोक तिवारी स्मृति *राजपति दुबे ‘बालेंदु’ सजलश्री अलंकरण’ (गजल/सजल संग्रह हेतु)
9… 3100/-.. श्री शिवचरनलाल हरचरनलाल मित्तल स्मृति *’रतनलाल बंसल गद्यश्री अलंकरण’ (गद्य की विविध विधाओं हेतु)
20… 3100/- श्री रमन बाबू पाराशर स्मृति “पं. हजारी लाल जैन समाज रत्न अलंकरण’ (समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य हेतु)
2… 2500/- श्री मुरारीलाल शर्मा स्मृति “गीत सृजन प्रतियोगिता बहादुर सिंह ‘निर्दोषी’ द्वितीय पुरस्कार
22. 2500/- श्रीमती गोदावरी देवी घनश्यामदास स्मृति “कहानी प्रतियोगिता नारायण दास ‘निर्झर ‘ द्वितीय पुरस्कार
23. 2100/-. पं. जगन्नाथ लहरी स्मृति “डॉ. मक्खनलाल पाराशर काव्यश्री अलंकरण’ (अतुकांत/नई कविता हेतु)
24. . 2100/- . श्रीयुत्‌ श्रीपतलाल राठौर स्मृति ‘गीत सृजन प्रतियोगिता नंदराम राठौर तृतीय पुरस्कार“
25… 2100/- . श्रीयुत्‌ मानसिंह राजेश शर्मा “राजू! स्मृति “कहानी प्रतियोगिता अरविंद तिवारी श्रीराम शर्मा तृतीय पुरस्कार ‘
26… 2100/- श्रीमती सरस्वती देवी स्मृति “डॉ. यायावर, हिंदी शोधार्थी गौरव अलंकरण ‘ (श्रेष्ठ शोधार्थी हेतु)

आवश्यक निर्देश-

(1) क्र. , 2, 7, 8, 9, 10, तथा 20 पर वर्णित सम्मानों हेतु संबंधित विधा के व्यक्ति अपना सम्पूर्ण कृतित्व परिचय प्रेषित करें , कितु पुरस्कारों एवं सम्मानों का विवरण न भेजें ।

(2) क्र. 3 पर वर्णित सम्मान हेतु 21 वर्ष से कम आयु की कोई भी बालिका जिसने साहित्य, कला, विज्ञान, शिक्षा, खेल आदि किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया हो, वे अपना विस्तृत परिचय भेजें ।

(3) क्र. 4, 21, 24 तथा 6, 15 पर वर्णित सम्मानों हेतु नियमावली अगले पृष्ठ पर दी गई है |

(4) क्र. 5, 22, 25 पर वर्णित सम्मान 40 वर्ष से कम आयु के कहानीकारों के लिए हैं, जिसके लिए रचनाकार को अंतिम तिथि से पूर्व अपनी एक कहानी तीन प्रतियों में डाक द्वारा प्रेषित करनी है |

(5) क्र. 11, 2, 3, 4., 6, 7, 8, 9 तथा 23 पर वर्णित सम्मानों हेतु संबंधित विधा की पुस्तकों की 3 प्रतियाँ भेजनी हैं ।

(6) क्र. 24 हेतु हिंदी के शोधार्थी अपने सभी प्रकाशित शोध-पत्रों की एक फोटो प्रति भेजें ।

(7) सभी प्रविष्टियों के साथ आवेदन पत्र, एक ए-4 साइज का लिफाफा एवं 46 रुपए के डाक टिकिट भेजना अनिवार्य है ।

(8) शोध ग्रंथ यदि प्रकाशित है तो उसकी तीन प्रतियाँ अथवा अप्रकाशित होने की स्थिति में एक प्रति फोटो स्टेट कराकर भेजें ।

(9) एक व्यक्ति एक से अधिक प्रविष्टियाँ भेज सकता है, कितु पूर्व में ट्रस्ट का जिस क्रम का कोई सम्मान प्राप्त हो चुका है, उसके नीचे के क्रम पर वर्णित सम्मान हेतु प्रविष्टि स्वीकार नहीं होगी ।

(10) प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है । प्रविष्टियाँ नि शुल्क आमंत्रित हैं । सभी अलंकरणों हेतु परिणामों की घोषणा 30 सितंबर , 2025 तथा सम्मान समारोह फरवरी 2026 में होगा। सम्मान हेतु विजेताओं को स्वयं उपस्थित रहना होगा।

प्रविष्टि भेजने का पता

कृष्ण कुमार ‘कनक’
(प्रबंधक सचिव- प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट),
“कनक निकुँज’, ठार मुरली नगर , गुँदाऊ, लाइनपार, फिरोजाबाद-283 203 (उ. प्र. )
मो.-707646795, 9259648428

क्रमांक 4, 21 तथा 24 हेतु निंयमावलीं

उपर्युक्त क्रम के सम्मान ट्रस्ट द्वारा प्रतिमाह आयोजित की जाने वाली श्री मनोहर सिंह यादव स्मृति ‘सृजन परंपरा गीत की ‘ नामक गीत सृजन प्रतियोगिता के क्रमश: प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान के विजेताओं को प्रदान किए जाते हैं । यह प्रतियोगिता प्रति वर्ष जून माह से प्रारम्भ होती है | प्रत्येक माह की । तारीख को एक विषय दिया जाता है तथा 1 से 20 तारीख तक उस विषय पर लिखे गए गीत ई-मेल पर स्वीकार किए जाते हैं । 21 से 28 तक मूलयांकन का कार्य चलता है तथा माह की अंतिम तारीख को उस माह के विजेताओं के नामों की घोषणा की जाती है | इस प्रकार प्रत्येक माह में प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी सीधे द्वितीय चरण में प्रतिभागिता हेतु योग्य घोषित होते हैं । प्रथम चरण लगातार 10 माह तक चलता है। इन दस महीनों में विजेता रहे प्रतियोगी अप्रैल माह में द्वितीय चरण में प्रतिभागिता करते हैं, जिनमें से अधिकतम | प्रतिभागियों को अंतिम चरण में प्रतिभागिता हेतु चुना जाता है। अंतिम चरण मई माह में आयोजित होता है। मई माह के प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को उपर्युक्त क्रमांक के सम्मानों हेतु विजेता घोषित किया जाता है । इस प्रतियोगिता की विस्तृत नियमावली जानने हेतु प्रतियोगिता प्रभारी श्री मुदुल माधव पाराशर जी से 9528755955 पर सम्पर्क करें |

क्रमांक 6 तथा 45 हेतु निंयमावलीं

उपर्युक्त क्रम के सम्मान श्री तिलक भवन ट्रस्ट, फिरोजाबाद द्वारा आयोजित “पं. बाल गंगाधर तिलक स्मृति शोध-पत्र लेखन प्रतियोगिता ‘ के प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: प्रदान किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त तृतीय, चतुर्थ तथा पंचम स्थान पर रहे प्रतिभागियों को भी 100 रुपये की धनराशि तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाते हैं । इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पं. बाल गंगाधर तिलक के जीवन, उनके व्यक्तित्व तथा कृतित्व से संबंधित किसी भी विषय पर शोध-पत्र लिखकर तीन प्रतियों में ए-4 साइज के लिफाफे के साथ 46 रुपये के डाक टिकिट सहित प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट के प्रबंध सचिव के पते पर ही भेजना होता है । अधिक जानकारी के लिए 707646795 पर संपर्क करें |

 

 

इस सूचना/ समाचार को साझा करें

Facebook
Twitter
WhatsApp