विज्ञापन राष्ट्रीय प्रज्ञा सम्मान 2024 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित

विज्ञापन – राष्ट्र-स्तरीय प्रज्ञा सम्मान 2024

1) 11000/- श्री गंगाशरण मित्तल स्मृति ‘साहित्यसुधा अलंकरणः (श्रेष्ठ हिंदी भाषी साहित्यकार हेतु)
2) 11000/- श्री भरतलाल अग्रवाल स्मृति ‘साहित्येन्दु अलंकरण” (अहिंदी भाषी साहित्यकार हेतु)
3) 11000/- श्रीमती सुखरानी भटनागर स्मृति ‘कलानिधि अलंकरण? (24 वर्ष से कम आयु के कलाकार हेतु)
4) 11000/- श्री मनोहर सिंह यादव स्मृति ‘सृजनश्री अलंकरण” (गीत सृजन प्रतियोगिता के विजेता हेतु)
5) 11000/- श्रीमती निशारानी गुप्ता स्मृति “अ. भा. युवा कहानीकार अलंकरण! (कहानी प्रतियोगिता हेतु)
6) 5100/- श्री अमन शेखर स्मृति “नारी गौरव अलंकरण! (श्रेष्ठ महिला साहित्यकार हेतु)
7) 5100/- स्वतंत्रता सेनानी दादा भूदान श्री श्यामबिहारी चौबे स्मृति “पत्रकारिता अलंकरणः (पत्रकारिता हेतु)
8) 5100/- स्वतंत्रता सेनानी पं. गया प्रसाद शर्मा स्मृति ‘लोकनिधि अलंकरण” (लोक साहित्य हेतु)
9) 5100/- प्रो. सरगू कृष्णमूर्ति स्मृति ‘भाषा-सेतु अलंकरण” (अन्य भारतीय भाषाओं से हिन्दी में अनुवाद हेतु)
10) 5100/- पद्मविभूषण दादा बनारसीदास चतुर्वेदी स्मृति ‘नाट्य श्री अलंकरण! (नाटक/एकांकी संग्रह हेतु)
11) 5100/- उप्र. रल श्री चक्रेश जैन स्मृति ‘शोधश्री अलंकरण! (शोथकार्य हेतु)
12) 5100/- श्रीयुत्‌ श्रीकृष्ण शर्मा स्मृति ‘प्रबन्धश्री अलंकरण? (महाकाव्य/ खंडकाव्य हेतु)
13) 5100/- श्रीमती रामदुलारी दुबे स्मृति ‘गीतश्री अलंकरण’ (गीत/ नवगीत संग्रह हेतु)
14) 5100/- बलवीर सिंह गुर्जर स्मृति “गद्यश्री अलंकरण” (गद्य की विविध विधाओं हेतु)
15) 3100/- श्री दिलीप जिन्दल स्मृति “कथाश्री अलंकरण’ (कहानी/उपन्यास हेतु)
16) 3100/- श्री सतीशचन्द्र शर्मा ‘छन्दश्री अलंकरण” (किसी भी पारम्परिक छन्द संग्रह हेतु)
17) 3100/- डॉ. अशोक तिवारी स्मृति ‘सजलश्री अलंकरण” (गजल/सजल संग्रह हेतु)
18) 3100/- श्री शिवचरनलाल हरचरनलाल मित्तल स्मृति ‘आलेखश्री अलंकरण? (लेख/आलेख संग्रह हेतु)
19) 2500/- श्री मुरारीलाल शर्मा स्मृति ‘गीत सृजन प्रतियोगिता” द्वितीय पुरस्कार
20) 2500/- श्रीमती गोदावरी देवी घनश्यामदास स्मृति “कहानी प्रतियोगिता” द्वितीय पुरस्कार
21) 2100/- डॉ. मक्खनलाल पाराशर स्मृति ‘काव्यश्री अलंकरण’ (अतुकान्त/नई कविता हेतु)
22) 2100/- श्रीयुत्‌ श्रीपतिलाल राठौर स्मृति ‘गीत सृजन प्रतियोगिता” तृतीय पुरस्कार
23) 2100/- श्रीयुत्‌ मानसिंह राजेश शर्मा राजू! स्मृति “कहानी प्रतियोगिता” तृतीय पुरस्कार
24) 2100/- श्रीमती सरस्वती देवी स्मृति “डॉ. यायावर’, हिंदी शोधार्थी गौरव अलंकरण (श्रेष्ठ हिंदी शोधार्थी हेतु)

आवश्यक निर्देश-
(1) क्रमांक , 2, 3, 6, 7, 8, 9 तथा पर वर्णित सम्मानों हेतु सम्बन्धित विधा के व्यक्ति अपना सम्पूर्ण कृतित्व परिचय प्रेषित
करें, किन्तु पुरस्कारों एवं सम्मानों का विवरण न भेजें ।
(2) क्रमांक 3 पर वर्णित सम्मान हेतु 2 वर्ष से कम आयु की कोई भी बालिका जिसने साहित्य,
कला, विज्ञान, शिक्षा, खेल आदि किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिया हो १ वे अपना विस्तृत परिचय भेजें ।
(3) क्रमांक 4, 9, 22 पर वर्णित सम्मान ट्रस्ट द्वारा आयोजित “गीत सृजन प्रतियोगिता” के विजेताओं के लिए है।
(4) क्रमांक 5, 20, 23 पर वर्णित सम्मान 40 वर्ष से कम आयु के कहानीकारों के लिए है, जिसके लिए रचनाकार को अन्तिम तिथि से पूर्व अपनी एक कहानी तीन प्रतियों में डाक द्वारा प्रेषित करनी है।
(5) क्रमांक 10, , 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 तथा 20 पर वर्णित सम्मानों हेतु सम्बन्धित विधा की पुस्तकों की 3 प्रतियाँ भेजनी है
(6) क्रमांक 24 हेतु हिंदी के शोधार्थी अपने प्रकाशित शोधपत्रों की ‘एक फोटो प्रति भेजें ।
(7) सभी प्रविष्टियों के साथ एक पत्र में यह अनिवार्य रूप से उल्लेख करें कि आप किस क्रम के सम्मान हेतु प्रविष्टि भेज रहे हैं, साथ ही एक ए-4 साइज का लिफाफा एवं 30 रुपये के डाक ‘टिकिट भेजना अनिवार्य है।
(8) शोध ग्रंथ यदि प्रकाशित हैं तो उसकी तीन प्रतियाँ अथवा अप्रकाशित होने की स्थिति में एक प्रति फोटो स्टेट कराकर भेजें ।
(9) एक व्यक्ति एक से अधिक प्रविष्टियाँ भेज सकता है, किन्तु यदि पूर्व में ट्रस्ट का कोई सम्मान जिस विधा में प्राप्त हो चुका है तथा उसके नीचे के क्रम पर वर्णित सम्मान हेतु प्रवष्टि स्वीकार नहीं होगी ।
(10) प्रविष्टि भेजने की अन्तिम तिथि 31 मई 2024 है ।

सभी प्रविष्टियाँ पूर्णतः निशुल्क आमंत्रित हैं।
नोट– सभी अलंकरण ट्रस्ट द्वारा आयोजित किये जाने वाले “राष्ट्रीय प्रज्ञा सम्मान समारोह” में प्रदान किये जायेंगे।

 

आवेदन हेतु फॉर्म डाउनलोड करें 

 

 

इस सूचना/ समाचार को साझा करें

Facebook
Twitter
WhatsApp