पत्रांक:- अ16/क21/299
दिनांक- 01/04/2022
विज्ञप्ति
चतुर्थ सृजन श्री अलंकरण- 2022
हेतु आयोजित
सृजन परंपरा गीत की
गीत सृजन प्रतियोगिता
द्वितीय चरण
माह :- (अप्रैल – 2022)
अप्रैल माह का विषय:- जंग/युद्ध
(युद्ध के भौतिक, आध्यात्मिक, मानसिक, प्रेम, करुणा, दया आदि किसी भी स्वरूप को गीत का आधार बनाया जा सकता है)
गीत भेजने की अंतिम तिथि:- 20 अप्रैल 2022
मूल्यांकन समिति अध्यक्ष
डॉ. अजिर बिहारी चौबे
(मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष)
एस.आर.के. स्नातकोत्तर
महाविद्यालय, फिरोजाबाद
नोट:- अपनी प्रविष्टि के साथ अपना नाम,पूरा पता (पिनकोड सहित) तथा मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिखकर केवल निम्नलिखित मेल आई डी पर ही प्रेषित करें।👇🏿
srajanshrialankaran@gmail.com
विशेष निर्देश:- प्रतियोगिता के द्वितीय चरण (माह-अप्रेल 2022) में केवल प्रथम चरण के विजेता ही प्रतिभागिता कर सकते हैं जो कि निम्नलिखित हैं👇
प्रथम माह (जून 2021)
विषय :- दीप
कोड – क (प्रथम स्थान)
सुश्री आराधना शुक्ला
125/84 ‘एल’ ब्लॉक, गोविन्द नगर,
कानपुर -208006(उ.प्र.)
मो. 7398261421
कोड – छ (द्वितीय स्थान)
कृष्ण कुमार श्रीवास्तव “कृष्णा”
हाटा,कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
मो. 9453856390
कोड – ज (तृतीय स्थान)
गुंजन अग्रवाल “अनहद”
260, ग्राउंड फ्लोर, अशोका एन्क्लेव मैन
सेक्टर 35, फरीदाबाद
(हरियाणा) 121003
मो. 9911770367
कोड – श (तृतीय स्थान)
आलोकेश्वर चबडाल
1119,चिपलुनकर कुंज
गेल गाँव,दिबियापुर,औरैया
उत्तर प्रदेश – 206244
मो. 9720166139
द्वितीय माह (जुलाई 2021)
विषय – अँधेरा
कोड – घ प्रथम स्थान
श्रीमती गीता गुप्ता ‘मन’
C/o मनीष कुमार(सी.पी.सी)
न्यू हैदराबाद पोस्ट ऑफिस भवन, लखनऊ -226007 (उ.प्र.)
मो. 9453993776
कोड – छ द्वितीय स्थान
कैलाश चंद्र जोशी
साहित्यिक नाम – कैलाश ” पर्वत”
पता -१०८७ , भगत सिंह कुञ्ज गेल गांव
दिबियापुर , औरैया , उत्तर प्रदेश।
पिन -206244
मो. 9720007396
कोड – ख तृतीय स्थान
प्रतापनारायण मिश्र
प्रज्ञापुरम् , लखपेड़ाबाग निकट-रामसेवक यादव स्मारक इण्टर कॉलेज, बाराबंकी (उ०प्र०)
मो. 94502 82472
तृतीय माह (अगस्त 2021)
विषय – स्वप्न
कोड – औ प्रथम स्थान
सुश्री वंदना चौहान
C/o जितेंद्र सिकरवार
452/453 ,अलबतिया ,शाहगंज आगरा, उत्तर प्रदेश, पिन कोड-282010
मो. 9410001188
कोड – ऐ द्वतीय स्थान
श्रीमती आशा नशीने
मकान नम्बर -4, गली नम्बर–1,
सृष्टि काॅलोनी, कमला काॅलेज रोड ,कौरीन भाटा, राजनांदगाँव (छत्तीसगढ़), पिन कोड–491441
मो. 7987108288
कोड – इ तृतीय स्थान
श्री सुधीर कुमार मिश्र
द्वारा पंकज तोमर
नाहिली मार्ग, नई बस्ती, घिरोर,
जनपद-मैनपुरी(up),पिनकोड-205121
मो. 7906958114
कोड – ऊ तृतीय स्थान
श्री भरत नायक “बाबूजी”
लोहरसिंह, रायगढ़ (छ.ग.)
मो. 9340623421
चतुर्थ माह (सितंबर,2021)
विषय: आंखें
कोड – 1 प्रथम
श्री कृतार्थ पाठक
शहाबाद हरदोई (उत्तर प्रदेश)
पिन कोड-241124
मो. 9170720096
कोड – 5 द्वितीय
श्रीमती सरिता सिंघई “कोहिनूर”
बालाघाट (म.प्र)
मो. 9425822665
कोड – 7 तृतीय
डॉ. सुशील सरित
36, अयोध्या कुँज-ए, आगरा 282001
मो. 94110 85 159
पंचम माह अक्टूवर – 2021
विषय: मौन
कोड – @ – प्रथम
श्रीमती सुनंदा झा ‘सीप’
Bimal kumar jha
Type -Vll
Harbour Estate,Bharathi Nagar
Tuticorin(TN)
PIN -628004
मो. 8128724194
कोड – ₹ – द्वितीय
श्री अवनीश त्रिवेदी ‘अभय’
ग्राम- मोहरनिया, पोस्ट- जहांसापुर, जिला- सीतापुर- उत्तर प्रदेश, पिन- 261141
मो. 7518768506
कोड – & तृतीय
डॉ अरविंद श्रीवास्तव ‘असीम’
150, छोटा बाजार , दतिया
(मध्य प्रदेश) 475661
मो. 9425726907
छठा माह (नवंबर 2021)
विषय – एक चित्र दिया गया था।
कोड – F (प्रथम)
श्री भीमराव ‘जीवन’ बैतूल
शिवमंदिर के सामने, फेक्चर हास्पिटल रोड गौठाना, बैतूल
पोस्ट – बैतूल (460001),मध्यप्रदेश
मो. 7415363574
कोड – E (द्वितीय)
डॉ जे पी बघेल
C/o डॉ परितोष बघेल
डी/103, मंडपेश्वर कृपा, एसवीपी रोड, बोरीवली (पश्चिम), मुंबई -400103
फोन – 9869078485
022 28954957
कोड – G (तृतीय)
श्रीमती रचना उनियाल
बैंगलुरू, कर्नाटक
मो. 919986926745
सप्तम माह (दिसंबर -2021)
विषय – “मौसम”
नोट:- प्राप्त प्रविष्टियों में से कोई भी गीत प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान के योग्य नहीं चुना गया।
अष्टम माह (जनवरी 2022)
विषय – खुशबू
प्रथम स्थान कोड संख्या – 7
श्रीमती इंद्राणी साहू
भारतीय स्टेट बैंक के पीछे
सुभाष वार्ड – भाटापारा
जिला -बलौदाबाजार-भाटापारा (छ. ग.), पिन 493 118
मो. 8251853898
द्वितीय स्थान कोड संख्या – 3
श्री देवनारायण शर्मा
बाह, आगरा ( उ प्र)
मो. 7505679075
तृतीय स्थान कोड संख्या – 8
श्री संतोष कुमार शर्मा
MIG – 1069/4R आवास विकास कॉलोनी बोदला,(आगरा ) – 282007
मो. 7007615587
नवम माह (फरवरी -2022)
विषय – बसंत
नोट:- प्रदत्त विषय पर केवल एक गीत सांत्वना के रूप में चुना गया।
सांत्वना – कोड़ संख्या – 10
श्री प्रेम नाथ मिश्र
259, मुफ्ती पुर,पोस्ट- बख्शी पुर
जनपद- गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
मो. 9670919777
दसम माह (मार्च -2022)
विषय – “फागुन”
नोट:- प्राप्त प्रविष्टियों में से कोई भी गीत प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान के योग्य नहीं चुना गया।
प्रतियोगिता का विस्तृत परिचय
4 जून 2020 को सुमधुर कंठ के धनी लखनऊ निवासी कवि देवल आशीष की 7वीं पुण्यतिथि से प्रारम्भ सुकवि मथुरा प्रसाद “मानव” स्मृति सृजन श्री अलंकरण हेतु आयोजित ” सृजन परंपरा गीत की” प्रतियोगिता का विस्तृत परिचय इस प्रकार है ….
नियम व शर्तें-
प्रतियोगिता तीन चरणों मे पूर्ण होती है जोकि निम्नलिखित हैं-
प्रथम चरण
(१) प्रारम्भ जून माह से होता है।
(२) गीत सृजन हेतु प्रत्येक माह की 1 तारीख को एक विषय/चित्र/ऑडियो/वीडियो दिया जा जाता है, जिसे आधार बनाकर उसी माह की २० तारीख तक दिए गए विषय पर गीत प्रेषित करना होता है।
(३) २१ तारीख से प्राप्त रचनाओं का मूल्यांकन प्रारंभ होता है तथा परिणाम, माह की अंतिम तारीख को ट्रस्ट के फेसबुक पेज एवं ट्रस्ट की बेबसाइट पर घोषित किया जाता है, जिसमें उस माह के श्रेष्ठ तीन रचनाकारों के नाम की घोषणा की जाती है।
(४) प्रथम चरण १० माह ( मार्च ) तक चलता है।
(५) प्रत्येक माह में विजेता रहे रचनाकार सीधे द्वितीय चरण में प्रतिभाग करते हैं।
द्वितीय चरण
(१) द्वितीय चरण अप्रैल माह में आयोजित होता है, जिसमें प्रथम चरण के १० महिनों के विजेता रहे रचनाकार ही प्रतिभाग करते हैं।
(२) द्वितीय चरण में १० या अधिकतम ११ रचनाकार चयनित किये जाते हैं जो कि तृतीय चरण में प्रतिभाग करते हैं।
तृतीय चरण
(१) यह प्रतियोगिता का अंतिम चरण है, जोकि मई माह में संपन्न होता है, जिसमें द्वितीय चरण के विजेता रहे १० या ११ प्रतिभागी ही प्रतिभाग करते हैं।
(२) इस चरण में प्रथम स्थान प्राप्त रचनाकार को ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय प्रज्ञा सम्मान समारोह में रु ११०००/- की धनराशि सम्मान पत्र, श्रीफल, उत्तरीय आदि के साथ ही *सुकवि मथुरा प्रसाद ‘मानव’ स्मृति सृजन श्री अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।
(३) द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे रचनाकारों को उप-विजेता के रूप में क्रमशः ₹ ११०० तथा ₹१००० तथ अन्य सम्मान सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया जाता है तथा तृतीय चरण के शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में सम्मान-पत्र डाक द्वारा प्रेषित किए जाते हैं।
विशेष-
1- ‘सृजन श्री अलंकरण’ से सम्मानित रचनाकार पुनः इसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु पात्र नहीं होते।
2- प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार का आयु बंधन नहीं है।
3- प्रतियोगिता में दिए गए विषय पर केवल गीत/नवगीत ही स्वीकार्य हैं।
4- एक रचनाकार द्वारा, दिए गए विषय पर केवल एक ही गीत स्वीकार्य है।
……………………………………………… धन्यवाद।
अधिक जानकारी के लिए हमारी बेबसाइट पर भ्रमण करें…
विज्ञप्ति चतुर्थ सृजन श्री अलंकरण- 2022 हेतु आयोजित – सृजन परंपरा गीत की ‘गीत सृजन प्रतियोगिता’
प्रेषक
प्रतियोगिता प्रभारी/उपाध्यक्ष
प्रवीण कुमार पाण्डेय ‘प्रज्ञार्थू’
मो. 8218725186
साहित्य संयोजक
कुँ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह जादौन
मो. 9897807132
मुख्य व्यवस्था प्रमुख
आकाश यादव
मो. 8791937688
सचिव
गौरव चौहान “गाफिल”
मो. 9084622239
संस्थापक अध्यक्ष
अभिषेक मित्तल “क्रांति”
मो. 8193950555
अध्यक्ष
यशपाल ‘यश’
मो. 9837812637
प्रबंधक/सचिव
कृष्ण कुमार “कनक”
मो. 7017646795