प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट द्वारा आयोजित डॉ. अशोक तिवारी स्मृति तृतीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी प्रतियोगिता -2022

प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट
द्वारा आयोजित
डॉ. अशोक तिवारी स्मृति
तृतीय अंतर्राष्ट्रीय हिंदी प्रतियोगिता -2022

मुख्य प्रायोजक
श्योर सक्सेस कैरियर एकेडमी फिरोजाबाद
सह-प्रायोजक
पराक्रम “द स्कूल ऑफ डिफेंस”

प्रतियोगिता का दिनांक – 14 सितंबर 2022, बुधवार, सायं 7 बजे (भारतीय समयानुसार)

आवश्यक निर्देश :-
1- परीक्षा में हिंदी व्याकरण संबंधी कुल 60 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे जिन्हें 25 मिनट में हल करना होगा।
2- परीक्षा में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी ही प्रतिभागिता कर सकेंगे।
3- भारत तथा भारत के बाहर के प्रतिभागियों को अलग-अलग प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
4- पुरस्कारों की घोषणा 23 सितंबर 2022, शुक्रवार को हिंदी के प्रकांड विद्वान डॉ. अशोक तिवारी जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय समय अनुसार सायं 4:00 बजे की जाएगी, जिसका सीधा प्रसारण श्योर सक्सेस कैरियर एकेडमी के यूट्यूब चैनल (Sure पाठशाला) तथा प्रज्ञा हिंदी सेवा संस्थान ट्रस्ट के फेसबुक पेज पर किया जाएगा।
5- सभी विजेताओं को उनके पुरस्कार डाक द्वारा प्रेषित किए जाएंगे।
6- प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने हेतु किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है।
7- प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने के लिए पंजीकरण कराने हेतु लिंक👇
https://forms.gle/zPYHesLyp2qrwXzr6

8- परीक्षा के दिन प्रतिभागियों के वाट्स ऐप पर प्रात: 8:00 बजे तक (भारतीय समयानुसार) परीक्षा का लिंक भेज दिया जाएगा। यदि प्रातः 8:00 बजे तक लिंक प्राप्त न हो तो हमारे तकनीकी सहयोगी सचिन बघेल जी से संपर्क कर लें।

प्रेषक
कृष्ण कुमार “कनक”
प्रबंधक-सचिव
प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट
मो. 7017646795

तकनीकी सहयोगी
सचिन बघेल
प्रबंधक
श्योर सक्सेस कैरियर एकेडमी
मो. 9758888824

प्रतियोगिता प्रभारी
राघवेंद्र पाल सिंह जादौन
उपनिदेशक साहित्य
प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट
मो.9897807132

इस सूचना/ समाचार को साझा करें

Facebook
Twitter
WhatsApp