विज्ञप्ति- पाँचवे सृजन श्री अलंकरण- 2023 हेतु आयोजित सृजन परंपरा गीत की गीत सृजन प्रतियोगिता

पत्रांक:- अ16/क21/373
दिनांक- 01/09/2022

विज्ञप्ति
पाँचवे सृजन श्री अलंकरण- 2023
हेतु आयोजित
सृजन परंपरा गीत की
गीत सृजन प्रतियोगिता

प्रथम-चरण
तृतीय-माह:- (सितंबर – 2022)
सितंबर माह का विषय:- पताका
गीत भेजने की अंतिम तिथि:- 20 सितम्बर 2022

मूल्यांकन समिति अध्यक्ष/मुख्य निर्णायक
डॉ. अजिर बिहारी चौबे
(मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष)
एस.आर.के. स्नातकोत्तर महाविद्यालय
फिरोजाबाद

नोट:-
1- गीत में दिए गए विषय पताका को आधार बनाया जाए।
2- अपनी प्रविष्टि के साथ अपना नाम,पता (पिनकोड सहित) तथा मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिखकर केवल निम्नलिखित मेल आई डी पर ही प्रेषित करें।👇🏿

srajanshrialankaran@gmail.com

विशेष निर्देश- पूर्व में सृजन श्री अलंकरण से सम्मानित गीतकारों तथा पंचम वर्ष की प्रतियोगिता के प्रथम चरण के प्रथम, द्वितीय तथा तृतिय माह के विजेताओं के अतिरिक्त कोई भी कवि / गीतकार इस माह की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता कर सकता है। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार का कोई बंधन नहीं है।

पूर्व में सृजन श्री से अलंकृत गीतकार
प्रथम सृजन श्री अलंकरण -2019
श्रीमती अंकिता कुलश्रेष्ठ, प्रयागराज

द्वितीय सृजन श्री अलंकरण – 2020
श्री शिवराम “शान्ति” , बाह,आगरा

तृतीय सृजन श्री अलंकरण – 2021
श्री सतीश मधुप घिरोर, मेनपुरी

चतुर्थ सृजन श्री अलंकरण -2022
श्री कृतार्थ पाठक, शहाबाद, हरदोई

प्रतियोगिता संबंधी विवरण:-
1- 04 जून 2018 से सुमधुर कंठ के धनी लखनऊ निवासी कवि देवल आशीष की 5 वीं पुण्यतिथि पर प्रारम्भ श्री हर्षवर्धन “सुधांशु” जी द्वारा अपने पूज्य पिताश्री के नाम पर प्रतिवर्ष दिए जाने वाले सुकवि मथुरा प्रसाद “मानव” स्मृति सृजन श्री अलंकरण हेतु आयोजित ” सृजन परंपरा गीत की” प्रतियोगिता में पहले पाँच गीत आमंत्रित किए जाते थे तथा 2100₹ की राशि प्रदान की जाती थी।
2- जुलाई 2022 में हुई बैठक में तय किया गया है कि अब यह अलंकरण वर्ष 2023 के संस्करण से दिल्ली निवासी स्व. श्री रमेशचंद्र उपाध्याय जी की स्मृति में दिया जाया करेगा। जिसका नाम श्री रमेशचंद्र उपाध्याय स्मृति सृजन श्री अलंकरण होगा।
3- 04 जून 2020 को कोरोना के कारण जूम ऐप पर हुई बैठक के बाद जो कुछ परिवर्तन हुए उसके बाद प्रतियोगिता का जो स्वरूप तय किया गया उसका विस्तृत परिचय इस प्रकार है ….
नियम व शर्तें-
प्रतियोगिता तीन चरणों मे पूर्ण होगी।
प्रथम चरण
(१) प्रतियोगिता के प्रथम चरण का प्रारम्भ प्रतिवर्ष 4 जून से होगा।
(२) गीत सृजन हेतु प्रत्येक माह की 1 तारीख को एक विषय के रूप में कोई शब्द/चित्र/ऑडियो/वीडियो कुछ भी दिया जा सकता है, जिसे आधार बनाकर उसी माह की २० तारीख तक दिए गए विषय पर गीत प्रेषित करना होगा।
(३) २१ तारीख से प्राप्त रचनाओं का मूल्यांकन प्रारंभ होगा तथा परिणाम, माह की अंतिम तारीख को वाट्सएप, ट्रस्ट के फेसबुक पेज एवं ट्रस्ट की बेबसाइट पर घोषित किया जाएगा, जिसमें उस माह के श्रेष्ठ तीन रचनाकारों के नाम की घोषणा की जाएगी।
(४) प्रथम चरण १० माह ( मार्च ) तक चलेगा।
(५) प्रत्येक माह में विजेता रहे प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे रचनाकार सीधे द्वितीय चरण में प्रतिभाग करेंगे।

द्वितीय चरण
(१) द्वितीय चरण अप्रैल माह में आयोजित होगा, जिसमें पिछले १० माह के विजेता ही प्रतिभाग कर सकेंगे।
(२) द्वितीय चरण में ११ रचनाकार चयनित किये जायेंगे जो कि तृतीय चरण में प्रतिभाग करेंगे।

तृतीय चरण
(१) यह प्रतियोगिता का अंतिम चरण है जोकि मई माह में संपन्न होगा जिसमें द्वितीय चरण में विजेता रहे ११ प्रतिभागी ही प्रतिभाग कर सकेंगे।
(२) इस चरण में प्रथम स्थान प्राप्त रचनाकार को ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्र स्तरीय प्रज्ञा सम्मान समारोह में रु ११०००/- की धनराशि सम्मान पत्र, श्रीफल, उत्तरीय आदि के साथ ही सुकवि मथुरा प्रसाद मानव स्मृति सृजन श्री अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
(३) द्वितीय एवं स्थान पर रहे रचनाकार को उप-विजेता के रूप में पं. मुरारीलाल शर्मा स्मृति द्वितीय पुरस्कार ₹२५०० तथा अन्य सम्मान सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा
(४) तृतीय स्थान पर रहे रचनाकारों को उप-विजेता के रूप में मास्टर श्रीपति लाल राठौर स्मृति तृतीय पुरस्कार ₹ २१०० तथा अन्य सम्मान सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
५- तृतीय चरण के शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में सम्मान-पत्र भेंट डाक द्वारा प्रेषित किये जाएँगे।

विशेष-
1- ‘सृजन श्री अलंकरण’ प्राप्त रचनाकार पुनः इसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा और न ट्रस्ट द्वारा दिए जाने वाले ऐसे किसी सम्मान के लिए आवेदन अर सकेगा जिसकी धनराशि ११०००₹ से कम हो।
2- उपर्युक्त प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार का आयु बंधन नहीं है।
3- प्रतियोगिता में दिए गए विषय पर केवल गीत ही स्वीकार्य होगा।
4- एक रचनाकार द्वारा, दिए गए विषय पर केवल एक ही गीत स्वीकार्य है।
……………………………………………… धन्यवाद।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

Pragya Hindi Trust

या

https://www.facebook.com/pragyahindifzd/

प्रेषक
कृष्ण कुमार “कनक”
प्रबंधक-सचिव
प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट
मो. 7017646795

प्रवीण कुमार पाण्डेय ‘प्रज्ञार्थू’
प्रतियोगिता प्रभारी/ ट्रस्ट उपाध्यक्ष
मो. 8218725186

कुँ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह जादौन
सहनिदेशक- साहित्य
मो. 9897807132

आकाश यादव
मुख्य व्यवस्था प्रमुख
मो. 8791937688

अभिषेक मित्तल “क्रांति”
संस्थापक अध्यक्ष
मो. 8193950555

यशपाल यश
ट्रस्ट अध्यक्ष
मो.9837812637

गौरव गाफिल
ट्रस्ट सचिव
मो.9412500858

सचिन कुमार बघेल
ट्रस्ट कोषाध्यक्ष
मो. 8077069829

इस सूचना/ समाचार को साझा करें

Facebook
Twitter
WhatsApp