पत्रांक:- अ16/क21/264
दिनांक- 01/05/2021
विज्ञप्ति
गीत सृजन प्रतियोगिता
तृतीय/अंतिम चरण
माह:- (मई 2021)
मई माह का विषय:- आँसू
गीत भेजने की अंतिम तिथि:- 20 मई 2021
नोट:- गीत में आँसू शब्द का प्रयोग अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
अपनी प्रविष्टि अपने नाम,पता,पिनकोड तथा मोबाइल नंबर सहित केवल निम्नलिखित मेल आई डी पर ही प्रेषित करें।👇🏿
srajanshrialankaran@gmail.com
नोट- द्वितीय चरण के विजेताओं के अतिरिक्त कोई भी महानुभाव तृतीय चरण की इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर सकते हैं। अतः प्रतिभागियों को अपनी रचना भेजते समय यह भी अनिवार्य रूप से बताना होगा कि उन्होंने द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में 11 में से कौन सा स्थान प्राप्त किया था तथा कोड संख्या क्या थी।