पत्रांक:- *अ16/क21/235*
दिनांक:- *18/09/2020*
*परिणाम घोषणा हेतु विशेष सूचना*
*जय हिन्द, जय हिन्दी*
*सुप्रभात मित्रो*……
*भारत विकास परिषद, ब्रज प्रदेश* तथा *प्रज्ञा हिन्दी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट* के संयुक्त तत्वावधान में *श्योर सक्सेस कैरियर अकैडमी* तथा *शहरी व ग्रामीण शिक्षण वैलफेयर सोसाइटी* के सहयोग से *14* सितंबर *हिन्दी दिवस* के अवसर पर आयोजित *अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन हिन्दी प्रतियोगिता-2020* के लिए भारत से कुल 2536 तथा अन्य देशों से 393 लोगों ने पंजीकरण कराया तथा परीक्षा के दिन भारत से 2190 तथा अन्य देशों से 224 लोगों ने प्रतिभागिता की। जिसमें 214 लोगों ने समान अंक प्राप्त किए। अतः उसी दिन सायं 8 बजे दूसरे दौर की परीक्षा सम्पन्न हुई जिसमें 12 मिनट में 30 प्रश्न हल करने थे। इस द्वितीय राउण्ड की प्रतियोगिता में 199 लोगों ने परीक्षा पूरी की …इस प्रकार स्पष्ट परिणाम प्राप्त कर लिए गए।
परिणाम दो वर्गों में घोषित होंगे
*1- भारत के विजेता*
*2- अन्य देशों के विजेता*
परिणाम *22 सितंबर 2020* को एस.आर.के महाविद्यालय के हिन्दी विभाग में पूर्व विभागाध्यक्ष *डॉ. अशोक तिवारी जी* की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर घोषित किए जाएँगे…
प्रतियोगिता में
*1-भारत*
*2-मॉरीशस*
*3-नेपाल*
*4-दक्षिण अफ्रीका*
*5-सूडान*
*6-तंजानिया*
*7-दुबई*
*8-थाइलेंड*
*9-कतर*
*10-कुवैत*
*11-अमेरिका*
सहित कुल *11 देशों* के प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
*कार्यक्रम की योजना*
दिनांक – 22 सितंबर (मंगलवार)
समय – दोपहर 12 बजे
स्थान – हिन्दी विभाग का परीक्षा हॉल ( दो गज की दूरी के हिसाब से 60 कुर्सी तथा मेज की व्यवस्था एवं समान दूरी पर मंचासीन 8 व्यक्तियों की व्यवस्था)
*नोट:-*
1- कार्यक्रम में 20 से 25 व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
2- शेष सभी देश विदेश के प्रतिभागी फेसबुक लाइव के माध्यम से जुडेंगे।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण *प्रज्ञा हिन्दी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट* के फेसबुक पेज पर किया जाएगा।
आशा है कि आप सभी समय से इस कार्यक्रम से जुड़कर हमें अनुग्रहीत करेंगे।
. *निवेदक*
*कृष्ण कुमार “कनक”*
*संपादक*
कनक काव्य कुसुम (वार्षिक पत्रिका)
*प्रबंधक-सचिव*
प्रज्ञा हिन्दी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट
*संपर्क/कार्यालय*
“कनक-निकुँज” गाँव व पोस्ट गुँदाऊ,
ठार मुरली नगर,थाना लाइन पार
फिरोजाबाद- 283203(उ.प्र.)
मो. 7017646795, 9259648428
E-mail. Kanakkavya@gmail.com
बेबसाइट www.pragyahinditrust.in