अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन हिन्दी प्रतियोगिता-2020

पत्रांक- अ16/क21/234
दिनांक- 03/09/2020

*अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन हिन्दी प्रतियोगिता-2020*

प्रिय साथियो,
प्रज्ञा हिन्दी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट द्वारा, *मुख्य-आयोजक भारत विकास परिषद “ब्रज प्रान्त”* , तथा श्योर सक्सेस कैरियर एकैडमी एवं शहरी व ग्रामीण शिक्षण वैल्फेयर सोसाइटी के सहयोग से 14 सितंबर 2020 को *हिन्दी दिवस* के अवसर पर एक *अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन हिन्दी प्रतियोगिता-2020* का आयोजन किया जा रहा है।
*नियम व शर्तें*
1-इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के सभी हिन्दी प्रेमी प्रतिभाग कर सकते हैं।
2- प्रतियोगिता में प्रतिभागिता हेतु कोई आयु सीमा नहीं है।
3-प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है।
4- प्रतियोगिता में हिन्दी व्याकरण तथा साहित्य से संबंधित 40 बहुविकल्पीय प्रश्न 30 मिनट के समय में हल करने होंगे।
5- प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण निम्न लिखित लिंक पर 7 सितंबर से 12 सितंबर 2020 तक भारतीय समयानुसार रात्रि 23:55 बजे तक किया जा सकता है।👇🏿

*पंजीकरण हेतु लिंक*
https://forms.gle/oxsZpyR6cyofjENw6

6- आगामी 13 सितंबर को प्रतियोगिता संबंधी सभी जानकारियाँ प्रतियोगियों के वाट्सएप नंबर पर प्रस्तुत कर दी जाएगीं।
7- प्रतियोगिता 14 सितंबर को भारतीय समयानुसार प्रातः 11 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी। उसी दिन दो बजे तक सभी प्रतियोगियों को उत्तर कुँजी उपलब्ध करा दी जाएगी।
8- परिणामों की घोषणा 22 सितंबर को स्व. डॉ. अशोक तिवारी जी (जोकि एस. आर. के. स्नातकोत्तर महाविद्यालय फिरोजाबाद में हिन्दी विभागाध्यक्ष पद से सेवा निवृत्त हुए तथा कक्षा नौ से परास्नातक एवं पी.एच.डी., डीलिट तक के लिए आपके द्वारा लिखी गईं पुस्तकों को आज भी सर्वोत्तम माना जाता है) की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे की जाएगी।
9- विजेता प्रतिभागियों को उनके प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कार डाक द्वारा प्रेषित किए जाएँगे।
10- प्रतिभागिता करने वाले देशों का मूल्यांकन अलग-अलग होगा अर्थात सभी देशों के विजेता अलग-अलग घोषित किए जाएँगे।

*प्रेषक*
भारत विकास परिषद
(ब्रज-प्रान्त)
*विनय सिंह “एड”*
प्रान्तीय अध्यक्ष
*कैलाश वार्ष्णेय*
प्रान्तीय महासचिव
*राहुल गर्ग*
प्रान्तीय वित्त-सचिव

*प्रतियोगिता निदेशक*
साहित्य-भूषण
डॉ. रामसनेही लाल शर्मा ‘यायावर’,
(पूर्व रीडर हिन्दी विभाग)

*प्रतियोगिता प्रभारी*
डॉ. प्रभाष्कर राय
(प्राचार्य -एस.आर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय)

*प्रतियोगिता निर्णायक*
डॉ. अजिर बिहारी चौबे
(एसो.प्रोफेसर मनोवैज्ञान)
(एस.आर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय)

*थाइलेण्ड-प्रभारी*
श्री पवन मिश्रा
(नेशनल चीफ एडिटर इंडोथाई न्यूज) ,

*दुबई – प्रभारी*
श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय
( मुख्य-सचिव भारतीय चालक संघ,दुबई)

*नेपाल – प्रभारी*
श्री जितेन्द्र सिंह
(राष्ट्रीय महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद, नेपाल)

*प्रतियोगिता नियोजक*
कुलदीप सिंह चौहान
(निदेशक- श्योर सक्सेस कैरियर अकैडमी)

*प्रतियोगिता संयोजक*
सचिन बघेल
(प्रबंधक- शहरी व ग्रामीण शिक्षण वैलफेयर सोसाइटी)

*प्रतियोगिता समन्वयक*
कृष्ण कुमार “कनक”
प्रबंधक-सचिव
प्रज्ञा हिन्दी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट

फोन या वाट्सएप के माध्यम से अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
+917017646795 ,+919758888824

(इस प्रतियोगिता का आयोजन हिंदी के सम्मान, उत्थान एवं विकास के लिए किया जा रहा है। अतः आप सभी से आग्रह है कि अधिक से अधिक प्रतिभागियों को इसमें प्रतिभाग कराएं)

इस सूचना/ समाचार को साझा करें

Facebook
Twitter
WhatsApp