श्रेष्ठ हिंदी विद्यार्थी प्रज्ञा सम्मान
आइये विस्तार से जानें
एक परिचय
प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट द्वारा श्रेष्ठ हिंदी विद्यार्थी प्रज्ञा सम्मान में उन विद्यार्थियों का सम्मान किया जाता है जो फिरोजाबाद जनपद के किसी भी स्नातकोत्तर महाविद्यालय से हिन्दी विषय से स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध या उत्तरार्ध की परीक्षा पास कर चुके हैं। इन दोनों ही संवर्गों में ऐसे पाँच-पाँच विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने जनपद भर में सर्वाधिक अंक अर्जित किए होते हैं।
श्रेष्ठ हिंदी विद्यार्थी प्रज्ञा सम्मान
प्रज्ञा हिन्दी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट का यह महत्वपूर्ण प्रकल्प है जिसके तहत 14 सितम्बर या उसके समीप के रविवार के दिन एक भव्य समारोह में उन विद्यार्थियों का सम्मान किया जाता है जो फिरोजाबाद जनपद के किसी भी स्नातकोत्तर महाविद्यालय से हिन्दी विषय से स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध या उत्तरार्ध की परीक्षा पास कर चुके हैं। इन दोनों ही संवर्गों में ऐसे पाँच-पाँच विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने जनपद भर में सर्वाधिक अंक अर्जित किए होते हैं। इन विद्यार्थियों को सम्मान-पत्र, उत्तरीय,पुष्प-हार, स्मृति चिह्न ,श्रीफल आदि भेंट कर सम्मानित किया जाता है तथा श्री तुलसीराम कन्हैयालाल सर्राफ के स्वामी श्री लकी जिंदल तथा यश जिंदल जी की तरफ से चाँदी के सिक्के भेंट किए जाते हैं।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिन्दी के विद्यार्थियों में आत्म-गौरव भी भावना का संचार करना है।