यूजीसी नेट (हिंदी) एवं यूपी सुपर टेट की निःशुल्क तैयारी

यूजीसी नेट (हिंदी) एवं यूपी सुपर टेट की निःशुल्क तैयारी

कौशल विकास विभाग : प्रज्ञा हिंदी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट, चंद्रनगर, ब्रज प्रांत, भारत, एवं श्योर वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से उतर प्रदेश एवं विशेष रूप से ब्रज प्रांत के विद्यार्थियों हेतु “यूजीसी नैट (हिंदी) तथा यूपी सुपर टेट” की निःशुल्क तैयारी हेतु ऑनलाइन वार्षिक प्रवेश परीक्षा का अयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन आमंत्रित हैं।
https://forms.gle/1Sx17pieiskecC4g8

आवेदन प्रारंभ:- 15 अगस्त, 2024
आवेदन की अंतिम तिथि:- 4 सितंबर, 2024
ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा:- 5 सितंबर, 2024

नोट :-
१- प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को पूरी तरह से नि: शुल्क तैयारी कराई जाएगी।
२- पाठ्य सामग्री, नोट्स, टैस्ट सीरीज आदि का खर्च विद्यार्थियों को स्वयं वहन करना होगा।
३- तैयारी ऑफलाइन कराई जाएगी। अतः विद्यार्थियों को अमरदीप श्योर सक्सेस एकेडमी, शनिदेव मंदिर के पास, ककरऊ कोठी चौराहा, जलेसर रोड़, फिरोजाबाद आना होगा।
४- छात्र-छात्राओं के रहने हेतु अलग-अलग हॉस्टल की सुविधा भी कैंपस में ही उपलब्ध है। जिसका खर्च भी विद्यार्थियों को स्वयं ही वहन करना होगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।

सचिन बघेल (एम.डी.)
मो. 80770 69829

इस सूचना/ समाचार को साझा करें

Facebook
Twitter
WhatsApp