प्रज्ञा हिन्दी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2019《ट्रस्ट रिपोर्ट》

प्रज्ञा हिन्दी विद्यार्थी सम्मान समारोह 2019

दिनांक:- 14 सितम्बर 2019,शनिवार

प्रज्ञा हिन्दी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट फिरोजाबाद द्वारा एस.आर. के. महाविद्यालय के बी.एड. विभाग के सभागार में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय श्रेष्ठ हिन्दी विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर गुप्ता तथा मुख्यवक्ता डॉ. अशोक तिवारी जी द्वारा किया गया।
सुमधुर कण्ठ के धनी युवा गीतकार तथा ट्रस्ट के सह सचिव प्रवीन कुमार पाण्डेय “प्रज्ञार्थू” ने सरस्वती वन्दना पढकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथि सत्कार के पश्चात अन्य उपस्थित कवियों में आशा कुलश्रेष्ठ “अंशु”, डॉ. अजिर बिहारी चौबे,पूरन चन्द गुप्ता, डॉ. अंजू गोयल,सरोज बघेल,डॉ. निधि गुप्ता, गौरव गाफिल, शायर पचवानी,शिवशंकर बालाजी, कृष्ण कुमार “कनक” आदि सभी ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम को रसमय कर दिया। बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. निशा रानी गुप्ता जी ने रामधारी सिंह “दिनकर” की रचना प्रस्तुत की।

मुख्य वक्ता सेवानिवृत्त हिन्दी विभागाध्यक्ष (एस.आर.के. महाविद्यालय) डॉ. अशोक तिवारी जी ने हिन्दी दिवस को मनाए जाने का कारण,महत्व तथा हिन्दी भाषा की संविधान में स्थिति आदि विषयों पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया। एस.आर के. इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य श्री डी.पी.एस. राठौर जी ने अपने वक्तव्य में समस्त देश वासियों को हिन्दी अपनाने के लिए कटिबद्ध होने का आग्रह किया।
मुख्य अतिथि,एस.आर.के. महाविद्यालय के हिन्दी विभाग में रीडर रहे,अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ. राम सनेही लाल शर्मा “यायावर” ने हिन्दी के वैश्विक स्वरूप को प्रस्तुत किया। डॉ. उमाशंकर गुप्ता जी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कार्यक्रम कराने वाली संस्था प्रज्ञा हिन्दी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट तथा सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार देश के सुविख्यात गीतकार कवि यशपाल “यश” जी द्वारा विद्यार्थियों को ट्रस्ट की विशेष भेंट एवं सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में वर्ष 2019 में आगरा विश्वविद्यालय में हिन्दी विषय में टॉपर रहीं एम. ए. उत्तरार्ध की छात्रा कु.पूनम यादव(681/1000)नारायण महाविद्यालय शिकोहाबाद, कु.राखी(677/1000)एस.आर.के. महाविद्यालय फिरोजाबाद,कु.सुनीता(636/1000)दाऊदयाल महिला महाविद्यालय फिरोजाबाद, कु.अंजली सोलंकी(632/1000)दाऊदयाल महिला महाविद्यालय फिरोजाबाद,कु.प्रिया(630/1000)
राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज, कु.पूजा(622/1000)राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज को सम्मानित किया गया।
वर्ष 2019 में एम. ए. पूर्वार्द्ध में कु.उपासना(287/400)राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज,कु.कविता(276/400)बी.डी.एम. महिला महाविद्यालय शिकोहाबाद, कु. कविता(243/400)राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज, कु.पुष्पा(238/400)राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसागंज, कु. प्रीती जैन(236/400)दाऊदयाल महिला महाविद्यालय फिरोजाबाद, कु.नन्दिनी यादव(229/400)एस.आर.के महाविद्यालय फिरोजाबाद को सम्मानित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. राम सनेहीलाल शर्मा यायावर तथा संरक्षक श्री मदन मोहन मित्तल जी के सौजन्य से सम्मान पत्र, ट्रस्ट के विशेष सहयोगी लकी जिंदल तथा यश जिन्दल जी के सौजन्य से 10 ग्राम भार के चाँदी के सिक्के, ट्रस्ट सदस्य शिव शंकर बालाजी के सौजन्य से उपहार,कार्यक्रम समन्वयक श्री सचिन बघेल (एम.डी. स्योर सक्सैस)के सौजन्य से पीत पट्टिका तथा डॉ. उमाशंकर गुप्ता जी के सौजन् से स्वल्पाहार एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का सहयोग उपलब्ध कराया गया। सहसचिव प्रज्ञार्थू जी ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के प्रबंधक/सचिव कृष्ण कुमार “कनक” ने किया।
कार्यक्रम में शायर पचवानी, आकाश यादव,रजत यादव, नवीन यादव तथा सचिन यादव ने समस्त व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने में अहम भूमिका निभाई। विविध व्यवस्थाओं में विद्यालय कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य एवं ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के डिप्टी मैनेजर श्री शैलेन्द्र शर्मा, किरन सोलंकी,तन्नु,चेतन,सीमा, महेन्द्रसिंह, अजीत,कुमरपाल, अभिषेक झा,अमर किशोर,पंकज,डॉ.व्रजनंदन यादव,अविनाश जैन,शुभम अग्रवाल, दीपेन्द्र पाठक,देवेश,ममता, शिवानी यादव,अर्चना यादव,कृष्णा कुमारी, रुचि वर्मा, दिशा दीक्षित, हेमलता, सरिता, उत्कर्ष, सुलेखा यादव,ध्रुव, नवीन यादव,अनुराग तिवारी, हेमलता कुशवाहा, आरती राजपूत,शवाना,दीक्षा भारद्वाज, पूजा,शीतल गुप्ता, मोहिनी तिवारी, रचना राठौर,सौम्या गुप्ता, ब्रजनंदिनी दीक्षित,रितु शर्मा, प्रांजलि जिंदल,प्रियंका शर्मा, प्रियांशी, आकांक्षा, दीप्ती, कुमकुम, प्रवीन आदि उपस्थित रहे।

प्रेषक
कृष्ण कुमार “कनक”
प्रबंधक/सचिव
प्रज्ञा हिन्दी सेवार्थ संस्थान ट्रस्ट
“कनक-निकुँज” गाँव व पोस्ट गुँदाऊ
ठार मुरली नगर,थाना लाइन पार
फिरोजाबाद, उ.प्र.(283203)
मो. 70176467 95

इस सूचना/ समाचार को साझा करें

Facebook
Twitter
WhatsApp