प्रथम चरण
चतुर्थ माह:- (सितंबर 2020)
सितम्बर माह का विषय:- उपकार
गीत भेजने की अंतिम तिथि:- 20 सितंबर 2020
अपनी प्रविष्टि को केवल निम्नलिखित मेल आई डी पर ही प्रेषित करें।👇🏿
srajanshrialankaran@gmail.com
नोट-
1-प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय माह के सभी विजेताओं के अतिरिक्त कोई भी महानुभाव इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं।
2- गीत के साथ ही अपना पिनकोड सहित पूरा पता तथा मोबाइल नंबर अवश्य लिखें।
विशेष-
1- ‘सृजन श्री अलंकरण’ प्राप्त रचनाकार पुनः इसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा।
2- प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार का आयु बंधन नहीं है।
3- प्रतियोगिता में दिए गए विषय पर केवल गीत ही स्वीकार्य होगा।
4- एक रचनाकार द्वारा दिए गए विषय पर केवल एक ही गीत स्वीकार किया जाएगा।
5- गीत प्रेषित करते समय अपना नाम,पता तथा मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से लिखें।
6- प्रविष्टि केवल मेल पर ही स्वीकार्य होगी।
……………………………………………… धन्यवाद।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
https://www.facebook.com/pragyahindifzd/